Thursday, November 7, 2024
Homeबीकानेरअयोध्या फैसला : बीकानेर में कायम रहेगी गंगा-जमुनी संस्कृति

अयोध्या फैसला : बीकानेर में कायम रहेगी गंगा-जमुनी संस्कृति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अयोध्या मामलेें के महा फैसले का शनिवार को धर्मनगरी के लोगों ने शालिनता से स्वागत किया। वहीं भाजपा, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फैसले के स्वागत में एक दूसरे का मुंह मिठा करवा कर खुशी  जताई।

इससे पहले अयोध्या रामजन्म भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहा। सुबह जैसे ही सोशल मीडिया व टीवी पर अयोध्या मामले का फैसला आया तो लोगों ने इसका सम्मान करते हुए खुशी मनाई। शहर सहित पूरे क्षेत्र में कई लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाते हुए आयोध्या में विवादित भूमि को हिन्दुओं को देने का फैसला किया।

बीकानेर नगर निगम चुनाव : प्रचार की जंग में सोशल मीडिया पर जोर

साथ ही मुस्लिम समाज को इसके बदले पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया। धर्मनगरी के लोगों ने फैसले को एतिहासिक और सराहनीय बताते हुए कहा कि फैसला कानूनन हुआ है, इसका सभी वर्ग के लोग स्वागत करते है। वहीं गंगाशहर, भीनासर, मुक्ता प्रसाद, मुरलीधर व्यास कॉलोनी समेत अनेक इलाकों में लोगों ने फैसले के स्वागत में लोगों ने मिठाईयां बांटी और कहीं पटाखे फोड़ जश्न मनाया, तो कहीं लोग झूमते नजर आ रहे है।

बीकानेर में शहर से लेकर बॉर्डर तक हाई अलर्ट, सीमा पार भी कड़ी नजर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular