Wednesday, May 14, 2025
Hometrending.......बड़ा हादसा होने से टला

…….बड़ा हादसा होने से टला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नागरिक सुरक्षा एवम् वातावरण संरक्षण को मध्य नजर रखते हुए दिनांक 21 सितम्बर 2020 को भारत पेट्रोलियम के खारा, ओैद्योगिक क्षेत्र स्थित एल.पी.जी. सयंत्र पर प्रातः 11ः30 बजे ईमरजेन्सी रिस्पोन्स डिजास्टर मैनेजेमेण्ट प्लान की मॉक ड्रील का आयोजन किया गया।

इस फायर ड्रील के दौरान वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना एवम् बॉयलर्स शंकर लाल रेगर, इन्डियन ऑयल से श्री ग्यानेन्द्र सिंह तथा भारत पेट्रोलियम के प्रादेषिक प्रबन्धक पीएल कन्नन उपस्थित थे।

यादवेन्द्र चन्देल प्रादेषिक समन्वयक भारत पेट्रोलियम द्वारा फायर ड्रिल की समीक्षा की गई। इस उपलक्ष में उपस्थित सभी अतिथि एवम् अधिकारी गण ने आपसी तालमेल बनाये रखने की शपथ ग्रहण की।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular