Monday, April 29, 2024
Hometrendingअटलजी ने मूल्यों पर आधारित राजनीति की : विधायक गोदारा

अटलजी ने मूल्यों पर आधारित राजनीति की : विधायक गोदारा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप मे भाजपा कार्यालय गोदारा मिल, लूणकरणसर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने सभा को सम्बोंधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने मूल्यों पर आधारित राजनीति की।

sumit godara 2

विधायक गोदारा ने कहा कि अटलजी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हर गाँव-ढाणी को शहरों से जोड़ा, किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसानों को संबल मिला और देश के हर नागरिक को स्वाभिमान से जिना सिखाया। परमाणु परीक्षण करके व पूरी दुनिया के आर्थिक प्रतिबंध के बावजूद भारत का लोहा मनवाया। ऐसे सुशासन देने वाले वाजपेयीजी को नमन करते हैं। सभा में पूर्व विधायक मनी राम सियाग, रिटायर्ड एडिशनल एसपी जीवनराम बिश्नोई, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष हजारी महाराज, डॉ. रामकरण चौधरी ने भी अटलजी की जीवनी पर प्रकाश डाला।

सभा को हुलासी राम प्रजापत, वरिष्ठ भाजपा नेता सावंतराम पंचार, रिटायर्ड अधिकारी मोटारांम महिया, जिला मंत्री गोवर्धन भादू, भाजपा नेता चतराराम मुंड, जिला परिषद प्रतिनिधि फिरोज कोहरी, जिला परिषद सदस्य कुंभाराम गोदारा, सरपंच मानसिह बिका, सरपंच ओम आजाद, पंचायत समिति सदस्य मोहन कस्वां, मण्डल अध्यक्ष जगदीश खण्डेलवाल, जयचन्द भूरा, बड़ेरन सरपंच इमाम खा, धनेसिंह, सिकंदर अली, चंदनमल शर्मा सरपंच गणपत दास स्वामी, प. स सदस्य महावीर गाट, किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष हनुमान वैद, मंडल अध्यक्ष राजपाल शेखावत, मंडल अध्यक्ष राजेश सियाग, किसान मोर्चा के जय नारायण, बाबूलाल देदड, चंद्र प्रकाश मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष रामनिवास कस्वां, युवा नेता इतिहास गौड ओबीसी मोर्चा के मदन स्वामी, विजय राज आजाद, आईटी सेल के राकेश नायक, श्री कृष्ण सारस्वत, पंचायत समिति सदस्य श्री चद, पूर्व सरपंच लाल नाथ सिध, मदन सिंह बिका, युवा मोर्चा के ज्योति स्वरूप, बाबूलाल लेघा, महामंत्री कोजुराम सारस्वत ने सम्बोंधित किया।

दिग्गजों को नजरअंदाज करने पर पायलट का आया बड़ा बयान, कहा- …इन्हें

साल की एक शाम अनाथ-दिव्यांग बच्चों के नाम करने की अनूठी पहल

बीकानेर क्राइम खबरें : कोलायत के इस इलाके में दो पक्षों में टकराहट का माहौल, केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular