








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राष्ट्रीय गठबंधन समिति (National Alliance Committee) में शामिल किया गया है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर साथी दलों के साथ मिलकर सीट शेयरिंग सहित अन्य मसलों को लेकर इस समिति का गठन किया है। इस समिति में पूर्व सीएम गहलोत के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक और मोहन प्रकाश को शामिल किया है। कमेटी का संयोजक मुकुल वासनिक को बनाया गया है।
आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि अब गहलोत को केन्द्रीय संगठन से संबंधित कामों की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके साथ ही चर्चा यह भी है कि अब सचिन पायलट ही राजस्थान की राजनीति में अहम किरदार हो सकते हैं।
आपको यह भी बता दें कि दिल्ली में आज विपक्षी गठबंधन (इंडिया) की बैठक हो रही है। मीटिंग में सीट बंटवारे पर चर्चा होने वाली है। जो विपक्षी एकता को बनाये रखने में सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। कांग्रेस के सामने यूपी, पंजाब, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में सीटों का बंटवारा करने की चुनौती है। इस वजह से कांग्रेस ने नेशनल अलायंस कमेटी बनाई है।





