







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की साहित्यकार इंजीनियर आशा शर्मा को साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश का प्रतिष्ठित अखिल भारतीय “गजानन माधव मुक्तिबोध पुरस्कार” दिए जाने की घोषणा हुई है। साहित्य अकादमी के निदेशक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कहानी विधा में दिया जाने वाला यह पुरस्कार आशा शर्मा के कहानी संग्रह “तस्वीर का दूसरा रुख” के लिए प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार की राशि एक लाख रुपए है। अखिल भारतीय स्तर का यह पुरस्कार भोपाल में होने वाले एक गरिमामय समारोह में उन्हें अर्पित किया जाएगा।
अकादमी की ओर से विविध विधाओं में अखिल भारतीय स्तर के 13 पुरस्कार घोषित किए गए हैं, उनमें राजस्थान से एकमात्र कथाकार आशा शर्मा ही हैं। कहानी, बाल साहित्य सहित अनेक विधाओं में निरंतर सृजनरत आशा शर्मा राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर से भी पुरस्कृत हो चुकी हैं तथा उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हैं।



