








बीकानेर abhayindia.com समाजसेविका आशा पारीक ने बीकानेर के श्रीगंगानगर रोड पर स्थित स्लम एरिया में रहने वाली महिलाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जोश और मनोयोग के साथ मनाया। इस अवसर पर समाज सेवी लक्ष्मण मोदी ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
आशा पारीक ने इन महिलाओं के मध्य नृत्य, गायन एवं कविता की प्रतियोगिताओं का अनूठा आयोजन किया एवं अपनी ओर से सभी महिलाएं एवं बच्चियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया। आशा पारीक ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता इसमें चिकित्सा, शिक्षा एवं अन्य जरूरत हो तो मुझे आप फोन करके अवगत कराएं मैं यथासंभव आपको सहायता मुहैया करूंगी। सभी महिलाओं ने आशा पारीक का आभार व्यक्त किया।





