






बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान सरकार की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना वर्ष 2025 के लिए दिव्यांगजनों से ऑनलाइन आवेदन 30 मई तक आमंत्रित किए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत एवं रोजगार करने वाले विशेष योग्यजन नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 में निर्धारित की गई है।
पंवार ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने आवश्यक दस्तावेज को www.sso.rajasthan.com.in पोर्टल पर एसजेएमएस डीएसएपी आईकन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्रों में आक्षेप पूर्ति आवेदन की अंतिम तिथि से 15 दिवस में किया जा सकता है।
छात्रावासों में प्रवेश के अंतिम तिथि 30 जुलाई
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।
सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि छात्रावासों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र sso.rajasthan.gov.in पर नवीन प्रवेश पोर्टल एसजेएमएस के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि छात्रावास में प्रवेश के लिए सभी वर्गों के छात्र के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रवेशित छात्रों को निःशुल्क आवास, भोजन व यूनिफॉर्म की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।



