








बीकानेर Abhayindia.com शहीद मेजर पूर्ण सिंह सर्किल के पास गत 19 जुलाई को पुलिस वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए पवनपुरी निवासी पवन कुमार पडिहार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बीकानेर सैन समाज की ओर से 2 अगस्त को सुबह 11 बजे रतन बिहारी पार्क से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली जाएगी।
समाज के प्रतिनिधियों ने रैली में अधिकाधिक लोगों को शामिल होने का अनुरोध करते हुए कहा है कि पीडित व्यक्ति को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रतिनिधियों ने बताया कि दुर्घटना में घायल पवन को 20 जुलाई को पीबीएम अस्पताल बीकानेर से एसएमएस ट्रोमा सेंटर जयपुर में रैफर किया गया। जहां उसे भर्ती कर दाहिने पैर के 2 मेजर ऑपरेशन किए गए। इसके बाद वह 29 जुलाई को डिस्चार्ज होकर बीकानेर आ गया। लेकिन, अब परिवार के भरण पोषण में परेशानियां आने लगी है।





