Thursday, May 15, 2025
Hometrendingबांग्‍लादेश में हो रहे अत्‍याचारों के खिलाफ बीकानेर में आक्रोश रैली 16...

बांग्‍लादेश में हो रहे अत्‍याचारों के खिलाफ बीकानेर में आक्रोश रैली 16 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बांग्लादेश में हिंदुओं एवं गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ बीकानेर में 16 अगस्त को शांतिपूर्वक “आक्रोश रैली” निकाली जाएगी।

विश्व हिंदू परिषद बीकानेर विभाग के मंत्री विनोद सेन ने बताया कि हाल में सर्व समाज के सानिध्य में एक बैठक रखकर यह निर्णय किया गया कि बीकानेर विभाग के सभी जिला केंद्र पर हिंदू समाज के ऊपर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में 16 अगस्‍त को शांतिपूर्वक “आक्रोश रैली” निकालकर जिलाधीश को तथा तहसील केंद्र पर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि छात्रा आंदोलन के रूप में एक साजिश रच कर हिंदू समाज पर जो अत्याचार किया गया। हमारी बहन /बेटियों पर जो जघन्य अपराध किया गया, उसको हिंदू समाज कभी भी सहन नहीं करेगा। जब भी देश में या विदेश में हिंदू समाज पर कोई आघात होता है, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल हमेशा इसका प्रतिरोध करती है। बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ जो घटनाक्रम पिछले 15 दिनों से चला आ रहा है, शेख हसीना को हटाने के पश्चात जो दंश हिंदू समाज झेल रहा है। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने के पश्चात भी आज तक हिंदू समाज के ऊपर अत्याचार को वह रोक नहीं पा रही है। क्योंकि यह उनकी एक सोची समझी साजिश का ही उदाहरण है।

सभ्‍य समाज अत्‍याचार नहीं करेगा
बर्दाश्‍त : विमर्शानंद गिरी

बीकानेर के श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ शिवबाड़ी के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरी ने बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं एवं गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया किसी भी सभ्य राष्ट्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है न ही इसे बर्दाश्त किया जाना चाहिए। कुछ आसुरी शक्तियों द्वारा विश्व में हमेशा अशांति अस्थिरता फैलाने के प्रयास होते रहते है, परंतु बांग्लादेश में हो रहे दुराचार और अवमानवीय अत्याचार किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि आतंकवादियों के लिए पैरवी करने के लिए विश्व मानव अधिकार आयोग की आंखें खुल जाती हैं, परंतु इस न्रृशंस अत्याचार पर मानव आयोग कैसे सोया है, यह भी चिंता का विषय है। उन्होंने बीकानेर में हो रहे 16 अगस्त शुक्रवार के दिन सभी को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए सभी बीकानेर वासियों को शामिल होने का आह्रान भी किया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular