





कोलकाता.बीकानेरAbhayindia.com कोलकाता के बड़ाबाजार में गणपत बागला रोड स्थित श्री आनंद भैरव में आज 51 किलो का रोटा बनाकर भोग लगाया।
श्रद्धालुओं के अनुसार नए साल के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के ग्रामीण अंचलों में सर्दी के मौसम में खासतौर से पसंद किए जाने वाले रोट का भोग बाबा को अर्पण किया गया। सूखे मेवों से सजे इस रोट में देसी घी की महक खास तौर से बसी थी।
पुजारी पं. भंवरलाल ओझा, पं. शिवकिशन किराड़ू, इंद्र कुमार सादानी, शिवकुमार किराड़ू, कन्हैयालाल व्यास, नंदकिशोर किराड़ू, मनीष पुरोहित, गोपाल रंगा, जुगल किराड़ू, रविशंकर शास्त्री, प्रह्लाद कलवाणी, दिलीप सोनकर, आशीष ओझा, इंद्र हर्ष, लालजी मिश्रा, बालकृष्ण छंगाणी, राजा हर्ष, गोपाल पुरोहित, राजकुमार रंगा, गिरीराज ओझा, गोपाल पुरोहित, संजय रंगा, पप्पू ओझा सहित भक्तों ने भागीदारी निभाई।





