Thursday, February 27, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी, कलेक्‍टर्स को भेजे पत्र

राजस्‍थान में शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी, कलेक्‍टर्स को भेजे पत्र

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी। इसे देखते हुए राज्य आपदा एवं प्रबंधन विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र भेज कर आगामी सम्भावित शीत लहर से निपटने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को चौकस रखने, आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं ताकि मानव जीवन, पशुधन और फसल को नुकसान न हो।

पत्र के अनुसार, सभी चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। शीत लहर की स्थिति में होने वाली बीमारियों के इलाज की दवाईयां पर्याप्त मात्रा में रखें। ऐसी ही व्यवस्था पशु चिकित्सा संस्थानों में भी की जाए।

आपदा प्रंबधन विभाग ने रैन बसेरों में साफ रजाई गद्दे, रोशनी, शुद्ध पेयजल और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए हैं। जारी पत्र के अनुसार कलेक्टर स्लम बस्तियों, सडकों के किनारे, फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को गैर सरकारी संगठनों की मदद से गर्म वस्त्र उपलब्ध करवाने का प्रयास करें।

जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए गये हैं कि कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारी पाले से फसलों का बचाव करने के लिए किसानों को जागरूक करें तथा सम्भव हो तो उन्हें सम्बंधित दवा/घोल का पावडर उपलब्ध करवायें।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular