








बीकानेर abhayindia.com फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर द्वारा आज केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष राम पानेचा ने लॉक डाउन के तहत हो रही शादियों में 50 व्यक्तियों की सरकार द्वारा अनुमति दी जा रही है उसमें दो फोटोग्राफरों को शामिल करने की गाइडलाइन जारी करने की अपील की है ।
संघ के मीडिया प्रभारी शिवराज पंचारिया ने कहा कि फोटोग्राफी को कला का दर्जा दिया जाए। मूलचन्द दुगड़ ने कहा कि इस कोरोना महामारी काल में फोटोग्राफरों को सरकार से आर्थिक मदद मिले। केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देने के लिए (संघ के सचिव) जगदीश सोलंकी, नौशाद अली, घनश्याम स्वामी, वाजिद खान, आदिल रजा, बाबू सुलेमानी, राजेश छंगाणी, आर. सी. सिरोही ,गुलाम रसूल, वेडिंग फोटोग्राफर व मीडिया फोटोग्राफर्स शामिल रहे।






