Wednesday, May 14, 2025
Homeदेशकृषि मंत्री ने कहा, किसान चाहते हैं कानून रद्द हो, लेकिन सरकार...

कृषि मंत्री ने कहा, किसान चाहते हैं कानून रद्द हो, लेकिन सरकार संशोधन के लिए तैयार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

दिल्ली । केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान चाहते हैं कि कृषि कानूनों को रद्द कर दिया जाए, लेकिन सरकार चाहती है कि इसमें संशोधन किया जाए। उन्होंने कहा कि संशोधन के लिए किसानों को प्रस्ताव भेजा गया था, क्योंकि उनकी तरफ से कोई सुझाव नहीं आ रहा था।

 

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, “उनकी पहली मांग कानून निरस्त करने की थी। सरकार का पक्ष है कि कानून के वो प्रावधान जिनपर किसानों को आपत्ति है उन प्रावधानों पर सरकार खुले मन से बातचीत करने के लिए तैयार है। सरकार की कोई इगो नहीं है और सरकार को उनके साथ बैठकर चर्चा करने में कोई दिक्कत नहीं है।”

 

कृषि मंत्री ने आगे कहा, “हम लोगों को लगता था कि कानूनी प्लेटफॉर्म का फायदा लोग अच्छे से उठाएंगे। किसान महंगी फसलों की ओर आकर्षित होगा। नई तकनीक से जुड़ेगा। बुआई के समय ही उसको मूल्य की गारंटी मिल जाएगी।”

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular