Thursday, January 16, 2025
Hometrendingमंत्री के निर्देश के बाद रसद विभाग अलर्ट मोड पर, रिफिलिंग मशीन,...

मंत्री के निर्देश के बाद रसद विभाग अलर्ट मोड पर, रिफिलिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटे और सिलेंडर जब्‍त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री सुमित गोदारा एवं प्रमुख शासन सचिव के निर्देशानुसार 17 से 27 सितम्बर तक एलपीजी के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कार्रवाई सोमवार को भी जारी रही।

जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि घरेलू सिलेंडर के व्यवसायिक दुरूपयोग की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा गठित टीम ने गंगाशहर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया। महला ने बताया कि सोमवार को प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह के साथ सुजानदेसर मुख्य रोड पर भाणू बद्रर्स में किए गए निरीक्षण में विष्णु पुत्र लालचंद गहलोत, सुजानदेसर को मौके पर घरेलू सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग करते पाया गया। यह एलपीजी अधिनियम, 2000 के खण्ड संख्या 3, 4, 5 व 7 का उल्लघंन है। मौके पर 15 घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिॉनिक कांटा व एक रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। जब्त की गई समस्त सामग्री सुजानदेसर स्थित श्री बालाजी इंडेन गैस को सुरक्षित रखने हेतु सुपुर्द की गई।

इसी प्रकार प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार तथा प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव ने उदासर फांटे के पास से जब्त अवैध एलपीजी सिलेंडर के संबंध में अवैध रिफिलिंग करने वाले व्यक्ति रावतों का मोहल्ला निवासी ओमेंद्र मेहरा पुत्र भंवर लाल मेहरा बुलाया। जांच पश्चात मौके से 19 एलपीजी घरेलू गैस सिलेण्डर, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा व एक गैस रिफिलिंग मशीन को जब्त किया गया। कार्यवाही के दौरान जब्त सामग्री को खतुरिया कॉलोनी में जश्मान एचपी गैस एजेन्सी को सुपुर्द कर गोदाम में सुरक्षित रखवाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular