Monday, April 29, 2024
Hometrendingमैट्रिक्स इंस्टीट्यूट के सितारों ने 12वीं के बाद अब 10वीं के परिणामों...

मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट के सितारों ने 12वीं के बाद अब 10वीं के परिणामों में भी बाजी मारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के मैट्रिक्‍स इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने राजस्‍थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं साइंस के बाद अब बोर्ड की 10वीं परीक्षा के परिणामों में भी सफलता का परचम फहरा दिया है। इंस्टीट्यूट के संचालक राजा सर ने बताया कि इंस्टीट्यूट के सभी 45विद्यार्थी 80+रहे हैं। इनमें अक्षिता कंवर ने 93 प्रतिशत और अल्विना ने 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर इंस्टीट्यूट का नाम रोशन किया है।

उन्‍होंने बताया कि इससे पहले सीबीएसई बोर्ड सीनियर साइंस के परिणाम में मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट ने सफलता का झंडा गाड़ा था। इसमें विद्यार्थी राधेश्याम प्रजापत ने 95%, मोनिका प्रजापत 92% व जयकुमार ने 89% अंक अर्जित किए। इसके साथ ही शेष 42 छात्रों ने 85 सें 90 प्रतिशत के साथ इंस्टीट्यूट नाम रोशन किया है।

निदेशक राजा सर ने बेहतरीन रिजल्ट पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए बताया कि हमारी बेस्ट फेकल्टी व शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अलग करने के जूनून का ही नतीजा है कि हम लगातार जिले में टॉप परिणाम दे रहे हैं। 12वीं बोर्ड साइसं के परिणाम के बाद अब 10वीं में भी हम जिले में टॉप श्रेणी में अव्‍वल रहे।

निदेशक राजा सर ने कहा लगातार हमारे रिजल्ट शानदार सामने आ रहे है जिससे अभिभावकों व विद्यार्थियों में विश्वास मजबूत हो रहा है। मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट का हमेशा सें एक ही ध्येय रहा है कि जो हम कहते है वो करके दिखाते है। शहर के मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में स्थित मेट्रिक्स इंस्टीट्यूट में विशेष स्कोलरशिप स्कीम पेश की गई है जिसमें NEET रिपीटर के लिए 90% और 12th में 90 प्रतिशत के साथ पासआउट विद्यार्थियों के लिए 70% की स्पेशल स्कोलरशिप प्रदान की जायेगी। वहीं हॉस्टल सुविधा पूरी तरह सें निशुल्क है। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राजा सर ने बताया कि 10th 11th 12th आरबीएसई व सीबीएसई और टारगेट NEET के नए बैच 15 मई 2023 सें शुरु हो गए है, जिसमें सांयकालीन 3 सें 8 बजे तक अलगअलग बैच लगाए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए इंस्टीट्यूट के इस नंबर +91 91665 31351 पर संपर्क कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular