Saturday, December 14, 2024
Hometrendingबीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ की तदर्थ कमेटी गठित

बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ की तदर्थ कमेटी गठित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक बीकानेर मे भुट्टों के चौराहा स्थित आर.के. होटल मे आयोजित की गई जिसमें राज्य संघ बॉडी बिल्डिंग समिति के अध्यक्ष नवीन यादव, कोषाध्यक्ष राजेश यादव व संयुक्त सचिव प्रसन्न तेजी व राकेश मीणा की उपस्थिति मे निर्णय लेकर बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संध की तदर्थ (एडहोक) कमेटी का गठन किया गया।

कमेटी में कन्‍वीनर एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित के साथ सत्य नारायण व्यास, ओम प्रकाश पंवार, समीर खान व राजेन्द्र व्यास को एडहोक कमेटी का मेम्बर नियुक्त किया गया। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडहोक कमेटी के लिए सहमति दी।

मीटिंग में जोधपुर, नागौर, बूंदी आदि जिले के बॉडी बिल्डिंग संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। मीटिंग में राज्य संघ के पधारे हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। मीटिंग में पार्षद प्रतिनिधि दुर्गा शंकर व्यास, सरजू नारायण पुरोहित, सुनील व्यास, जावेद खान, हरजोत सिंह, कमल सांखला, महेश शर्मा, धर्मेन्द्र चौधरी, गंजिया महाराज, प्रथम छंगाणी, मदन बोहरा, रवि पुरोहित, आजाद, आदित्य कुलरिया, तनुज हर्ष, सुकेत ठाकुर, लोकेश नारायण, धरमेश नारायण, झीनु सेवग, एड. सुरेश नारायण, राम कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। वाईएनपी जिम के एडवोकेट कपिल नारायण पुरोहित ने आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular