Saturday, May 4, 2024
Hometrendingमानसून में सक्रिय हुआ एडिनोवायरस, जानें- "आई फ्लू" से बचाव व उपचार...

मानसून में सक्रिय हुआ एडिनोवायरस, जानें- “आई फ्लू” से बचाव व उपचार के तरीके…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com इन दिनों बहुतायत रूप से मानसून की वजह से एडिनोवायरस सक्रिय हुआ है। इससे वायरल जनित कंजेक्टिवाइटिस जिसे सामान्य भाषा में आई फ्लू के नाम से जाना जाता है, का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

इससे बचाव के लिए कुछ प्रभावकारी कदम… 

-हाथ को बार-बार साबुन से अच्छी तरह से साबुन से साफ करें। खासतौर से चेहरे और आंख पर हाथ न लगाएं जब तक की आपका हाथ साफ ना हो।

-व्यक्तिगत चीजें जैसे टॉवल, मेकअप के सामान चश्मा और आंख में डालने वाली ड्रॉप्स भी साझा ना करें।

-संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर जितने भी चीजें हैं या जो धरातल है उसे अच्छी तरह से सैनिटाइजर करें।

-आपके चश्मे का साफ सफाई सैनिटाइजेशन का आप पूर्णतया ध्यान रखें।

-खांसी करते समय छींक लेते समय रुमाल से नाक और मुंह को ढकें व दूसरों को ड्रॉपलेट संक्रमण से बचाएं।

-अगर आपको भी लग रहा हो कि कि मेरी आंख लाल हो रही है दर्द हो रहा है या चिपक रही है तो तुरंत चिकित्सक के संपर्क में आकर आवश्यक दवाइयां डालें। और खुद को घर में आइसोलेट कर ले जिससे दूसरे लोग जो आप के संपर्क में आते हैं वह बच सकें। -डॉ. श्याम अग्रवाल, बाल व शिशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ, बीकानेर, 9214089206

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular