Monday, May 13, 2024
Hometrendingबीकानेर पुलिस की कार्यवाही, पोक्सो एक्ट का आरोपी और कुख्‍यात हिस्‍ट्रीशीटर गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस की कार्यवाही, पोक्सो एक्ट का आरोपी और कुख्‍यात हिस्‍ट्रीशीटर गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की बीछवाल थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी और कुख्‍यात हिस्‍ट्रीशीटर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक माह से फरार चल रहा था। एसपी योगेश यादव, एएसपी अमित कुमार के निर्देशानुसार बीछवाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लाडनूं थाना के हिस्ट्रीशीटर तथा बीछवाल थाना में पोक्सो एक्ट के प्रकरण में एक माह से अधिक समय से फरार चल रहे मुल्जिम को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया।

बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि 8 जनवरी-2023 को परिवादिया ने रिपोर्ट दी कि राजेन्द्र नाम के व्यक्ति ने मेरी चार वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ अश्लील हरकतें कर लज्जा भंग की। मेरी पुत्री के रोने की आवाज आने पर हम मौका पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर मुल्जिम की तलाश की गई। आरोपी पुलिस थाना लाडनूं जिला नागौर का शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर था, जिसके विरूद्ध पूर्व से ही 12 गम्भीर किस्म के मुकदमें दर्ज थे। बलात्कार के एक प्रकरण में आरोपी राजेन्द्र सजायाफ्ता था, जिसमें वह स्थाई पैरोल पर चल रहा था। आरोपी घटना के दिन बीकानेर से फरार हो गया और नागौर, जयपुर की तरफ चला गया।

प्रकरण पोक्सो एक्ट से जुङा होने के कारण एसपी योगेश यादव ने बीछवाल थानाप्रभारी महेन्द्रदत्त शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने आरोपी का पिछले एक माह से लगातार कर पीछा कर लाडनूं, नागौर, जयपुर में तलाश कर गिरफ्तार करने की कोशिश की। परन्तु आरोपी राजेन्द्र पुलिस टीम के पहुंचने से पूर्व ही वहां से चला जाता। 11 फरवरी 2023 को बीछवाल पुलिस को आरोपी राजेन्द्र के अपने निवास स्थान लाडनूं आये हुए होने की सूचना मिली। जिस पर बीछवाल थाने से रामनिवास हैड कानि. मय टीम ने लाडनूं पहुंच कर आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र सुखाराम प्रजापत उम्र 49 साल निवासी कुम्हारों का बास लाडनूं पुलिस थाना लाडनूं जिला नागौर को दस्तयाब कर बीकानेर लाये। प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी मोटाराम बेनीवाल अति. पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सैल बीकानेर द्वारा आरोपी को बाद अनुसंधान गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया।

कार्यवाही करने वाली टीम…

रामनिवास हैड कानि. 230 पुलिस थाना बीछवाल

बलबीरसिंह कानि. पुलिस थाना बीछवाल

राजाराम कानि. 508 पुलिस थाना बीछवाल
विशेष भूमिका : रामनिवास हैड कानि. पुलिस थाना बीछवाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular