Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही, युवक को देशी पिस्‍टल के...

बीकानेर में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही, युवक को देशी पिस्‍टल के साथ दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही का दौर जारी है। इसी क्रम में पुलिस थाना कोटगेट ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध देशी पिस्टल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मदनलाल पुत्र भंवरलाल नायक उम्र 30 साल निवासी गांव गिरवरसर तहसील बीदासर पुलिस थाना सांडवा चूरू से पूछताछ की जा रही है।

मामले के अनुसार, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन में वृताधिकारी के नेतृत्व में कोटगेट थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित द्वारा आर्म्स एक्ट के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान आसूचना अधिकारी सोनू शर्मा की आसूचना पर प्रवीण हैडकानि मय धारा सिंह कानि द्वारा चौपड़ा कटला रानी बाजार की पीछे हथियार बेचने/खुर्द-बुर्द करने की इत्‍तला मिलने पर मदनलाल नायक को दस्तयाब कर तलाशी ली गई तो शख्स के कब्जा से एक अवैध देशी पिस्टल मिला। शख्स मदनलाल को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाकर एक अवैध देशी पिस्टल जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी मदनलाल से विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।

कार्यवाही करने वाली टीम… 

गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोटगेट

सुनील यादव हैडकानि पीएस कोटगेट बीकानेर

प्रवीण हैडकानि पीएस कोटगेट बीकानेर

सोनू शर्मा कानि पीएस कोटगेट बीकानेर

धारा सिंह कानि पीएस कोटगेट बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular