Friday, April 4, 2025
Hometrendingनकली नोट सहित आरोपी गिरफ्तार, बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

नकली नोट सहित आरोपी गिरफ्तार, बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नकली नोटों के मामले में बीकानेर पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग 29 हजार 600रुपए के नकली नोट बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से जाली नोट बनाने में काम आने वाले पेपर सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। आईजी ओमप्रकाश के निर्देशानुसार एसपी योगेश यादव के निर्देशन में उक्‍त कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

एएसपी अमित कुमार बुडानिया ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि जेएनवीसी थानाप्रभारी महावीर प्रसाद को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कैमल फार्म रोड से बीकानेर की तरफ आने वाली रोड पर एक युवक मोटरसाईकिल पर आ रहा है। जिसके पास भारतीय जाली मुद्रा है जिसके बाद मौका पर पहुंच कर नाकाबंदी की गई व मोटरसाईकिल सवार युवक मनोज कुमार पुत्र हंसराज उम्र 27 वर्ष निवासी गायना कॉलोनी बज्जू खालसा पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 29,600 रुपए मूल्य की भारतीय जाली मुद्रा, जाली मुद्रा तैयार करने के सफेद रंग के कागज जिन पर आरबीआई व भारत लिखी हुई है। पुलिस ने मुद्रा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular