Monday, April 29, 2024
Hometrendingअभिप्रेरणा ने नीट में दिया शानदार रिजल्ट, 30 छात्रों को मिलेगा गर्वनमेंट...

अभिप्रेरणा ने नीट में दिया शानदार रिजल्ट, 30 छात्रों को मिलेगा गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जयनारायण व्यास कॉलोनी, आई.टी.आई. सर्किल स्थित नीट व आई.आई.टी. की प्रसिद्ध कोचिंग अभिप्रेरणा केरियर इंस्‍टीट्यूट के छात्रों ने कल घोषित हुए नीट 2023 के परिणाम में शानदार सफलता प्राप्त की है। अभिप्रेरणा ने एक बार फिर 30 छात्रों को इस बार गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज में चयन करवाकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी है। अभिप्रेरणा के आशीष चौधरी ने 103वीं रैंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आशीष के पिताजी सुभाष चौधरी सरकारी लैकचरर तथा माताजी सुमन देवी गृहणी हैं।

इसके अलावा करण विश्नोई ने 675 अंक प्राप्त कर 182वीं रैंक हासिल की है। करण के पिताजी शिव शंकर विश्नोई सरकारी कर्मचारी हैं तथा माताजी मीरा देवी राजस्थान पुलिस में कार्यरत हैं। इनके अलावा सावित्री गोदारा ने 656 अंक प्राप्त किए हैं। सावित्री के पिताजी गंगाराम प्राइवेट जॉब में है तथा माताजी रूकमा देवी गृहणी हैं। सावित्री की बड़ी बहन सलोनी भी गत वर्ष अभिप्रेरणा से चयनित हुई है।

इसी तरह शिल्पी विश्नोई, जयश्री, महेश गोदारा, सुनीधि बेनीवाल, निखिल, भानू भादू, ममता चौधरी, शिवानी बंसल, रमेश डूडी, उत्पल, समीर शेखावत, नितिन गुलेरी, पूजा ने भी शानदार रैंक प्राप्त कर गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पक्का किया है। इस शानदार सफलता पर निदेशक विरेन्द्र सिंह भाटी ने चयनित विद्यार्थियों एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर कोचिंग परिसर में उत्सव का माहौल रहा।

सलेक्‍शन के लिए निरंतर पढ़ाई जरूरी

सलेक्शन के लिए सबसे जरूरी निरन्तर पढ़ाई है। मैंने 7 घंटे कोचिंग, 7 घंटे नींद, 7 घंटे पढ़ाई का रूटीन फॉलो किया। अभिप्रेरणा की टीम ने मुझे हर पल गाइड किया इसी के कारण मैंने यह सफलता प्राप्त की। अभिप्रेरणा की टेस्ट सीरीज ने मेरी तैयारी को अंतिम मुकाम तक पहुंचाने में मदद की। आशीष चौधरी (नीट रैंक-103)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular