जयपुर abhayindia.com नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान मंत्री वेतन संशोधन अधिनियम 2017 को अवैध घोषित किए जाने के हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि अब कोर्ट के आदेश के बाद कब्जा जमाए बैठे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अन्य मंत्रियों के बंगले तीन दिन में खाली होने चाहिए।
बेनीवाल ने कहा कि ऐसा नहीं होता है तो हाईकोर्ट के फैसले को लेकर लोगों के बीच गलत संदेश जाएगा। बेनीवाल ने वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर भी बेबाक बोल बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे मिले हुए हैं।
यही नहीं, सांसद बेनीवाल ने यह भी कहा कि अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे दोनों मिले हुए हैं। मैंने पहले भी कहा था तब नई पार्टी बनाई, गहलोत वसुंधरा के लंच डीनर साथ होते हैं। अब दोनों फिर मिल गए। वसुंधरा का बंगला गहलोत को खाली कराना पड़ेगा, यदि खाली नहीं कराया तो कोर्ट का कंटेम्प्ट होगा।