जयपुर abhayindia.com राजस्थान के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज अब अपने नाम के आगे ’राजकीय’ शब्द नहीं लिख सकेंगे। तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस आदेश के तहत अब प्रदेश के सभी सरकारी इंजीनियरिंग महाविद्यालयों को अपने नाम के आगे से राजकीय शब्द हटाना होगा।
आदेश के अनुसार अब नाम के आगे से राजकीय हटाकर एन ऑटॉनोमस इंस्टीटयूट ऑफ गवर्मेंट आफ राजस्थान लिखना होगा, जबकि हिंदी में लिखे नाम के आगे से राजकीय शब्द हटाकर स्वायत्तशाषी संस्थान राजस्थान सरकार लिखना होगा। तकनीकी शिक्षा विभाग की माने तो यह आदेश इसलिए दिए गए है क्योकि प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज स्वायत्तशाषी संस्थाओं और सोसायटी मोड में चल रहे हैं।
आदेश में कहा गया है कि अजमेर, करौली, बांरा, झालावाड़, भरतपुर, बीकानेर, बांसवाड़ा, धौलपुर, और बाड़मेर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज अपने नाम के आगे राजकीय शब्द का इस्तेमाल नहीं करें।
इधर, इस मामले को लेकर बीते लंबे समय से पत्र व्यवहार कर रहे बीकानेर के अधिवक्ता सुरेश गोस्वामी ने कहा है कि तकनीकी विभाग के आदेशों के बावजूद कई कॉलेजों के प्राचार्य कॉलेज के आगे राजकीय शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। गोस्वामी ने इसे प्राचार्यों की हठधर्मिता करार दिया है।