Friday, May 17, 2024
Hometrendingगहलोत सरकार के चौंकाने वाले फैसले- 3 शहरों में होंगे 2-2 मेयर,...

गहलोत सरकार के चौंकाने वाले फैसले- 3 शहरों में होंगे 2-2 मेयर, 20 को निकलेगी लॉटरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार ने एकबार फिर चौंकाने वाला फैसला किया है। अब जयपुर, कोटा और जोधपुर में दो-दो महापौर होंगे। यानी इन तीनों शहरों में दो-दो नगर निगम होंगे। इसके अंतर्गत जयपुर में पहला हेरिटेज निगम कहलाएगा, वहीं दूसरा ग्रेटर जयपुर नगर निगम कहलाएगा। सरकार के नए फैसले के मुताबिक, अब 3 शहरों के 6 नगर निगम क्षेत्रों में वार्डों की सीमा का परिसीमन फिर से होगा।

सरकार के उक्‍त फैसले के चलते अब जयपुर, कोटा और जोधपुर में नवंबर में नगर निकाय के चुनाव नहीं हो सकेंगे, जबकि शेष, बाकी शहरों में नवंबर में ही निकाय चुनाव होंगे।

स्वायत्त शासन मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने इस संबंध में शुक्रवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा कि गत जून और अगस्त माह में जयपुर, जोधपुर और कोटा में परिसीमन कर वार्ड बढ़ाये थे। सरकार ने उस नोटिफिकेशन को विसर्जित कर दिया है। अब जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा।

20 अक्टूबर को निकलेगी

प्रदेश के 196 निकाय प्रमुखों की लॉटरी 20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे स्वायत्त शासन भवन में निकाली जाएगी। जानकारी के अनुसार, इनमें जयपुर, कोटा और जोधपुर के लिए भी लॉटरी निकलेगी। इन शहरों में 2-2 मेयरों के लिए लॉटरी निकलेगी। इसमें लॉटरी के माध्यम से आरक्षण तय होगा।

बिना चुनाव लड़ाए निकाय प्रमुख बनाने के फैसले से सचिन पायलट सहमत नहीं, देखें वीडियो…

बीकानेर नगर निगम : 80 वार्डों में 4 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular