Friday, April 26, 2024
Hometrendingआस्था : सोमवार पर शिवालयों में हुए अभिषेक, फूलनाथ में सजी बाबा...

आस्था : सोमवार पर शिवालयों में हुए अभिषेक, फूलनाथ में सजी बाबा बर्फानी की झांकी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सावन के चौथे सोमवार पर शिवालयों में भक्ति सरिता बही। श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर को दूध, घी, मधु, चीणी इत्यादि से अभिषेक कर रिझाया। रुद्राभिषेक के पाठ हुए। रात को भजनों की गूंज रही। भगवान शंकर का अलग-अलग स्वरूप में शृंगार कर पूजन किया गया।

फूलनाथ में बाबा बर्फानी…

मुरलधीर व्यास कॉलोनी के समीप स्थित फूलनाथ महादेव मंदिर में सोमवार पर बाबा बर्फानी की झांकी सजाई गई। रुद्राभिषेक के साथ पूजन किया गया। पंडित लाल चंद व्यास के अनुसार भगवान शंकर के 51 किलों दूध से अभिषेक किया गया। इसमें गोवर्धन दास, राजेश, पंडि अमरचंद, केदरानाथ, सोमनारायण, शिवकुमार, निर्मल, मोहित, केश्व आचार्य, गोविन्द सहित श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के बाद आरती की।

चीनी का अभिषेक…

abhisek

करमीसर रोड पर स्थित संसोलाव के काशीविश्वनाथ महादेव के विश्व कल्याण की कामना को लेकर कनू मण्डल के तत्वावधान मे कन्हैयालाल रंगा के सन्निध्य मे 51 किलो चीनी का अभिषेक किया गया। पूजन-आरती में पंडित लक्ष्मीकांत छंगाणी, अशोक पुरोहित बृजरतन पुरोहित, इंदू जोशी,किसन स्वामी के.के. छंगाणी, सागरसा आदि श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई।

यहां भी हुए रुद्राभिषेक…

शहरी क्षेत्र के जनेश्वर, हर्षोल्लाव के अमरेश्वर, धरणीधर, रंगोलाई के रामेश्वर नाथ,हनुमान हत्था के 12 महादेव, ब्रह्मसागर, मार्केण्डेश्वर सहित मंदिरों में दर्शनार्थियों का तांता रहा। श्रद्धालुओं ने पूजन अभिषेक किया।

बीकानेर : यहां दुबका है कोरोना, आज सुबह की रिपोर्ट में आया एक मरीज

बीकानेर Abhayindia.com जिले में बीते दिनों लगातार राहत के बाद मंगलवार की सुबह कोरोना का नया मरीज सामने आया है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार आज सुबह की रिपोर्ट में मिलिट्री अस्पताल से एक पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुआ है। ऐसे में सावधानी रखनी जरूरी है। सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular