Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingजयपुर हवाई अड्डे पर एक युवक 70 लाख के जूते पहना पहुंचा,...

जयपुर हवाई अड्डे पर एक युवक 70 लाख के जूते पहना पहुंचा, कस्टम अधिकारियों ने ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर। साधारण जूतों का वजन 200 से 300 ग्राम तक होता होगा। लेकिन जयपुर हवाई अड्डे पर शारजहां से सुबह एक युवक फ्लाइट से ऐसे जूते पहनकर आया जिनका वजन लगभग डेढ़ किलो से ज्यादा था।

 

दरअसल जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर इस युवक की कस्टम अधिकारियों ने जांच की तो मेटल डिटेक्टर मशीन बीप साउंड बजा रही थी। इस पर अधिकारियों ने युवक के पूरे शरीर की जांच की और शख्स को कस्टमर के अधिकारी ने सारे कपड़े बेल्ट खोलने का भी निर्देश दिया। जूता खुलवाकर जब उसकी जांच की गई तो सारा माजरा भी सामने आ गया। इन जूतों को अब कस्टम विभाग ने अपनी कस्टडी में रख लिया है। यह मामला सोने की तस्करी से जुड़ा है।

शारजहां से आए इस युवक के पास से 1491 ग्राम के दो सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं। इनकी कीमत लगभग 70 लाख 62 हजार 796 रुपए है। युवक ने सोने के इन बिस्किट को अपने जूतों में एड़ी के पास पैताम (पत्ती) के नीचे छिपाकर रखा था। पकड़े गए युवक का नाम श्रवण कुमार है और उसकी उम्र 26 साल है। वह सीकर का रहने वाला है। युवक शारजहां में कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है और करीब एक साल पहले वहां गया था। पता किया जा रहा है कि जयपुर में ये सोना वो किसे देने वाला था।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular