Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर : अतिक्रमण हटाने के लिए एक समान नीति अपनाई जाए, पार्षदों...

बीकानेर : अतिक्रमण हटाने के लिए एक समान नीति अपनाई जाए, पार्षदों ने जताया रोष….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com हनुमान हत्था क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने रोष जताया।

कांग्रेस पार्षदों को इस बात को लेकर मलाल था कि अतिक्रमण हटाने के लिए निगम की नीति एक समान नहीं है, पार्षद महेन्द्र बडग़ुजर व कांग्रेस के अन्य पार्षदों का आरोप है कि शनिवार को जिस स्थान पर अतिक्रमण तोडऩे के लिए निगम की टीम पहुंची है, वो द्वेषता पूर्वक है, इसके लिए महापौर ने निगम प्रशासन पर दबाव बनाया है।

बडग़ुजर ने रोष जातते हुए कहा कि छह माह पूर्व उक्त गली में अतिक्रमण हटाने के लिए निगम को लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, मगर अब तुरंत ही नोटिस निकाला गया और टीम पहुंच भी गई। कांग्रेस के पार्षदों का आरोप है कि गली में सभी तरह के अतिक्रमण को भेदभाव नहीं करते हुए हटाए जाने चाहिए, बजाय किसी द्वेषता रखते हुए किसी एक का हटना।

कांग्रेेस पार्षदों ने कहा कि वे किसी भी प्रकार के अतिक्रमण पक्ष मेें नहीं है लेकिन हटाने के लिए समान नीति होनी चाहिए, दोहरी नीति अपनाई जानी गलत है। उसकी कांग्रेस के सभी पार्षद निंदा करते है।

विरोध के बाद लौटा दस्ता…

कांग्रेस पार्षदों के विरोध के बाद नगर निगम के दस्ते ने गली मेें सभी तरह के अतिक्रमण देखे, उनका अवलोकन किया। उसके बाद लौट गए।

यह पार्षद हुए शामिल…

विरोध के दौरान कांग्रेस पार्षद मनोज जनागल, पूनम, मनोज बिश्नोई, मुजीब खिलजी, सुरेंद्र डोटासरा, शिवशंकर बिस्सा, रफीक, प्रफ़ुल्ल हटीला, ताहिर हसन, जावेद पडि़हार, वसीम फिरोज अब्बासी, शब्बीर अहमद, विष्णु पांडेय आदि शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular