बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की भरतपुर शाखा के कर्मचारियों ने आज मंत्रालय कर्मचारी कैलाश ओझा के समर्थन में धरना दिया। उन्होंने कहा कि कैलाश का संघर्ष हक की लड़ाई का संघर्ष है।
प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि कैलाश ओझा के साथ संघ के प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास, प्रदेश परामर्शक विष्णु दत्त पुरोहित सहित प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट से मुलाकात की। निदेशक ने बताया कि एक सप्ताह में जांच कार्य सम्पन्न कर आगामी निर्णय के लिए निदेशक, माध्यमिक शिक्षा को प्रस्तुत कर दिया जाएगा।