जयपुर Abhayindia.com बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से 21 मई, 2023 (रविवार) को प्रदेशभर में आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा-2023 में 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। 1494 केन्द्रों पर दो वर्षीय बीएड के लिए 3 लाख 42 हजार 873 एवं चार वर्षीय बीएड के लिए 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
परीक्षा से एक घंटे पूर्व बंद हो जाएंगे परीक्षा केन्द्र के गेट : पीटीईटी जयपुर जिला संयोजक एवं प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय जयपुर डॉ. अल्पना व्यास ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 9 बजे पहुंचना होगा। सुबह 10 बजे परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद हो जाएंगे जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षार्थियों को केन्द्र में इन निर्देशों का रखना होगा ध्यान : परीक्षा के राज्य समन्वयक मनोज पण्डया ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, नीले या काले रंग का बॉलपेन, पानी की पारदर्शी बोतल ही ले जा सकेंगे। पुरुष अभ्यर्थी आधी बांह की की शर्ट/कुरता, पेंट एवं स्लीपर तो वहीं महिला अभ्यर्थी आधी बांह का कुरता/टीशर्ट/ब्लाउज, पेंट, सलवार सूट, साड़ी, स्लीपर एवं बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर केन्द्र में आ सकेंगे। परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9414271588 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जयपुर में 146 केन्द्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन : जयपुर जिले में 21 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 146 केन्द्रों पर कुल 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा सम्मिलित होंगे। दो वर्षीय बीएड हेतु 51 हजार 986 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 15 हजार 945 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।