जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 225 ब्लॉक मुख्यालयों पर होम्योपैथिक औषधालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इनके लिए 450 नवीन पदों के सृजन को भी मंजूरी प्रदान की है।
प्रस्ताव के अनुसार, 225 ब्लॉक मुख्यालयों पर होम्योपैथिक औषधालय खोले जाएंगे। प्रत्येक औषधालय में एक होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी एवं एक कनिष्ठ नर्स/कम्पाउडर को नियुक्त किया जाएगा। इन औषधालयों में औषधियां एवं फर्नीचर उपलब्ध करवाने के लिए 1.80 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा सुदृढ़ होगा एवं आमजन को स्थानीय स्तर पर ही होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध हो सकेगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में प्रत्येक ब्लॉक में होम्योपैथिक औषधालय खोले जाने की घोषणा की गई थी।