बीकानेर Abhayindia.com खंडेलवाल वैश्य भवन ट्रस्ट की आम सभा का आयोजन खंडेलवाल वैश्य भवन जेल वेल रोड बीकानेर पर हुआ। खंडेलवाल वैश्य समाज बीकानेर के वर्तमान अध्यक्ष बनवारी लाल रावत ने देवेश खंडेलवाल का नाम अगले अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया जिसका सभी सम्मानित सदस्यों सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की।
इससे पहले वर्तमान अध्यक्ष बनवारी लाल रावत व सचिव सुरेश गुप्ता राजोरिया कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश हल्दिया ने अपने अपने पदों से इस्तीफा दिया। देवेश खंडेलवाल ने सभी सम्मानित व वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी समाज ने उन्हें दी उसे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की पूरी कोशिश करेंगे।
अगली कार्यकारिणी व अन्य पदाधिकारियों का गठन अध्यक्ष देवेश खंडेलवाल सभी वरिष्ठ व युवा साथियों से विचार–विमर्श कर जल्द ही बनायेंगे। सभी सम्मानित सदस्यों ने सर्वसम्मति से बनवारी लाल रावत एवं डॉ आर.पी. गुप्ता को समाज का संरक्षक बनाने का स्वागत किया एवं पूर्व संरक्षक राम गोपाल बूसर भी संरक्षक पद पर यथावत रहेंगे।