Saturday, May 10, 2025
Hometrendingबीकानेर में नवसृजित सीओ कार्यालय को लेकर उठी अहम मांग, अधिकारियों को...

बीकानेर में नवसृजित सीओ कार्यालय को लेकर उठी अहम मांग, अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नगर निगम के पूर्व मेयर नारायण चोपड़ा व सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने संयुक्त रूप से अलगअलग एक ही विषय के अंतर्गत एक ज्ञापन संभागीय आयुक्‍त नीरज के.पवन, पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश, कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल व एसपी तेजस्‍वनी गौतम को प्रस्तुत कर आग्रह किया कि राज्य सरकार ने बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र के लिए सी. .कार्यालय के नवसृजन की घोषणा की थी जिसके अधीन पुलिस थाना गंगाशहर, नाल व नापासर के प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भिजवाए गए है। इस कार्यालय के लिए नगर विकास न्यास, बीकानेर ने गांव कोडमदेसर (गजनेर) से पहले गांधी प्याऊ के पास नाल बड़ी में 4300 वर्ग मीटर जमीन चिन्हित की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि अगर सी.. कार्यालय गंगाशहर का निर्माण नाल बड़ी में गांधी प्याऊ के पास किया जाता है तो इससे पुलिस थाना गंगाशहर व पुलिस थाना नापासर के परिवादियों एवं पीड़ितों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उक्त दोनों पुलिस थानों के परिवादियों को पहले बीकानेर आना पड़ेगा व फिर यहां से नाल बड़ी जाना पड़ेगा क्योंकि बीकानेर शहर से गांधी प्याऊ जाने व आने के लिए आवागमन के साधन भी काफी कम है तथा गांधी प्याऊ तक टैक्सियों आदि की व्यस्थाएँ नहीं के बराबर है। ऐसे में सभी परिवादियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ज्ञापन में बताया कि चूंकि राज्य सरकार द्वारा सी..कार्यालय गंगाशहर की ही घोषणा की है इसलिए इस कार्यालय को गंगाशहर क्षेत्र में गंगाशहर में नगर विकास न्यास की व्यापार नगर योजना में जो नए बस स्टैंड के आस पास एक बड़ा भू खंड आरक्षित रखा गया था उसमें या फिर गंगाशहर के पुलिस थाना परिसर में ही नया भवन बनवाकर इस कार्यालय को खोलने के लिए आग्रह किया है ताकि आमजन को सहूलियत मिले व अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular