Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में भाजपा का 18 को महाघेराव, यातायात व्‍यवस्‍था में किया बदलाव,...

बीकानेर में भाजपा का 18 को महाघेराव, यातायात व्‍यवस्‍था में किया बदलाव, ये रहेगा रूट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में 18 अप्रैल को भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष सी.पी. जोशी के नेतृत्व में बिश्नोई धर्मशाला के सामने पब्लिक पार्क में जन आक्रोश महाघेराव के आयोजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्‍यवस्‍था में बदलाव किया है। आयोजन के दौरान पब्लिक पार्क में वाहनों का प्रवेश निषेध व यातायात डायवर्जन किया जायेगा। इस महाघेराव में लगभग 20000 महिला पुरूषों के आने की संभावना है। महाघेराव के दौरान पब्लिक पार्क से होकर जाने वाले विभिन्न मार्गों के यातायात को निम्न प्रकार से डायवर्जन किया जायेगा।

-केईएम रोड से जयपुर रोड जाने वाले वाहनों को कुंजगेट – जूनागढ-रथखाना होते हुए म्यूजियम की तरफ निकाला जायेगा।

–म्यूजियम से केईएम रोड, जूनागढ की तरफ जाने वाले वाहनों को म्यूजियम से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, रानीबाजार पुलिया, रानीबाजार चौराहा, रेलवे स्टेशन की तरफ निकाला जायेगा।

-अम्बेडकर सर्किल से पब्लिक पार्क में जाने वाले वाहनों को अम्बेडकर सर्किल से डीआरएम ऑफिस, अग्रसेन सर्किल की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। महाघेराव में शामिल होने के लिए नोखा की तरफ से आने वाले वाहनों को सिटी स्कूल, तुलसी सर्किल पर पार्किंग करवाया जायेगा तथा श्रीगंगानगर, कोलायत रोड की तरफ से आने वाले वाहनों की एमएन हॉस्पिटल के आगे पार्किंग करवाई जायेगी। भारी वाहनों का बीकानेर शहर में प्रवेश दिन में पूर्व से ही निषेध है। जिला बीकानेर पुलिस वाहन चालकों से अपील करती है कि पब्लिक पार्क में महाघेराव में शामिल होने वाले आगन्तुकों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए परिवर्तित (डायवर्जन) किये गये मार्ग से गन्तव्य करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular