Saturday, September 28, 2024
Hometrendingलोन पर जानबूझकर रिकवरी निकालने का आरोप, बैंक मैनेजर सहित छह जनों...

लोन पर जानबूझकर रिकवरी निकालने का आरोप, बैंक मैनेजर सहित छह जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बैंक से लिए गए लोन पर जानबूझकर रिकवरी का खर्चा बताकर धोखाधड़ी करने के आरोप में बैंक प्रबंधक सहित छह जनों के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, पटेल नगर बीकानेर निवासी अमित बिश्‍नोई पुत्र लाभूराम की रिपोर्ट पर यह मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने बताया कि मेरे नाम से अचल जायदाद 2107 वर्गगज खसरा नंबर 511 से 516 पटेल नगर में स्थित है। उक्‍त जायदाद यूआईटी से पटटेशुदा है। यूआईटी ने पटटे में सहवन से पूर्व के खसरा नंबर अंकित कर दिए। जिस पर परिवादी ने व्‍यवसाय के लिए बैंक ऑफ बड़ाैदा से लोन लिया। उक्‍त लोन के पेटे मैंने 23 लाख रुपए जमा करवा दिए। शेष राशि 6 लाख 50 हजार रुपए मूल राशि जमा नहीं करवाने पर उसे बैंक ने नोटिस दिया। मेरे ब्‍याज करके बकाया राशि आठ लाख रुपए थी लेकिन, आरोपियों ने जानबूझकर रिकवरी का खर्चा बताकर 20 लाख रुपए मेरे जिम्‍मे डाल दिया।

पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर बैंक ऑफ बड़ाैदा, प्रबंधक, मुख्‍य शाखा रेलवे स्‍टेशन बीकानेर, प्राधिक्ररत अधिकारी, बैंक ऑफ बड़ाैदा, प्रबंधक, मुख्‍य शाखा रेलवे स्‍टेशन बीकानेर, रेवंतराम जाखड़ निवासी पटेल नगर, देवकिशन जाखड़ निवासी इंदपालसर श्रीडूंगरगढ, शंकरलाल जाखड़ निवासी पटेल नगर, भंवरी देवी पत्‍नी तोलाराम निवासी इंदपालसर श्रीडूंगरगढ के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच कोटगेट थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular