







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जिला सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का उदघाटन आज परफेक्ट चेस एकेडमी में जिला सचिव अनिल बोड़ा ने मोहरा चलकर किया।
निर्णायक कपिल पंवार और भानू आचार्य ने बताया आज लड़कियों के वर्ग में राधिका पुरोहित ने शानदार फार्म दिखाते हुए कुल साढ़े तीन अंक बनाकर खिताब जीता। जबकि तनिषा पुरोहित ने भी इसके बराबर ही अंक बनाए। लेकिन बेहतर एसबी के आधार पर उसे उप विजेता से संतोष करना पड़ा। प्रिया सांखला को तीसरा, यशिका को चौथा, खुशी ओझा को पांचवां, अनन्या को छठा स्थान मिला। इन सभी को तीन–तीन अंक मिले। बालकों के वर्ग में तीन चक्र के बाद हषर्वर्धन स्वामी, दक्ष सिंह और दक्ष सक्सेना तीन–तीन अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर रहे। इस वर्ग के अंतिम चक्र कल खेले जायेंगे।



