








बीकानेर Abhayindia.com उत्तरप्रदेश के फर्रूखाबाद में हुई ऑल इंण्डिया काईट चैम्पिशनशिप में ओम शक्ति काईट क्लब बीकानेर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान पर रही। फर्रूखाबाद के पांचाल घाट में करीब एक महिने तक चली इस चैम्पियनशिप में देशभर की 64 टीमें शामिल रही। चैम्पियनशिप में केएफसी काईट क्लब अलीगढ़ की टीम ने प्रथम स्थान, ओम शक्ति कार्ईट क्लब बीकानेर दूसरे और ब्रिज काईट क्लब की टीम तीसरे स्थान पर रही। चैम्पियनशिप में द्वितीय स्थान पर रही। ओम शक्ति कल्ब के संस्थापक ओम सिंह ने बताया कि पतंगबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार बीकानेर का नाम चमकदार ढंग से उभर कर सामने आया है।
उन्होंने बताया कि टीम के कप्तान असलम भाई के नेतृत्व में ओम शक्ति क्लब के पंतगबाजों शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का समापन मथुरा समारोह पूर्वक हुआ। समारोह में अतिथि के रूप में शामिल रहे मथुरा के नीरज चतुर्वेदी, फर्ररूखाबाद के संजू भाई, शिवम फर्रूखाबाद, आर्यन, दिल्ली के छोटेलाल, जयपुर के अक्षय गुप्ता, रामपुर के बशीर भाई और मशलूम भाई समेत प्रबुद्धजनों ने विजेता टीमों को नगद पुरस्कार और ट्रॉफियां प्रदान की। चैम्पियनशिप में द्वितीय विजेता का खिताब हासिल करने पर टीम के संस्थापक ओम सिंह और कप्तान असलम भाई को कांग्रेस नेता कमल कल्ला, जगत नारायण कल्ला, दौलत प्रेमज्यानी, युवा व्यवसायी पवन पचीसिया, बबलू भाई, महबूब भाई समेत बीकानेर के पतंगबाजों ने बधाईया दी है।





