Thursday, January 16, 2025
Hometrendingएम. बी. ट्रेडर्स के नव प्रतिष्ठान स्टाइलॉग्स का शुभारंभ

एम. बी. ट्रेडर्स के नव प्रतिष्ठान स्टाइलॉग्स का शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सैटेलाइट अस्पताल के पास एम.बी. ट्रेडर्स के नव प्रतिष्ठान स्टाइलॉग्स का शुभारंभ शुक्रवार को श्रीलालेश्वर महादेव शिवबाड़ी मठ के पीठाधीश्वर स्वामी विमर्शानन्द गिरी महाराज ने किया। इस अवसर पर एम.बी. ट्रेडर्स के शेखर इछपुल्याणी, महेश इछपुल्याणी और बीजेपी शहर अध्यक्ष विजय आचार्य, शिवशंकर ओझा सारस्वत, राजकुमार पारीक, सुधा आचार्य, मुकेश ओझा सारस्वत, एडवोकेट विजय दीक्षित, मुखराम जाखड़, नरेश स्वामी, हैड योगेन्द्र कुमार योगी, महेन्द्र गोदारा, राहुल, आर.जे. मयूर, प्रताप उपाध्याय, आकाश शर्मा, प्रिया पंचारिया, सत्यम मखेचा उपस्थित रहे।

एम.बी. ट्रेडर्स के विक्रम इछपुल्याणी और स्नेहीजनों घनश्याम ओझा, मुकुन्द ओझा, हरीश शर्मा, दीपक शर्मा, रविशंकर ओझा, गोविन्द ओझा, मनीष शर्मा, मुकुल डागा, अरुण स्वामी, पीयूष जोशी, भैरुरतन ओझा, श्रीमती संजू जोशी, सुश्री रूपम मखेचा, महेन्द्र सिंह बीका, नरेश सारस्वत, रामचन्द्र गोदारा आदि ने सभी आगुन्तको और ग्राहकों का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular