बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में विद्युत रखरखाव के लिए 06.02.2023 को विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बी.के.ई.एस.एल. के सहायक अभियंता (HTM) के अनुसार, प्रातः 11:00 से दोपहर 02:00 बजे तक विद्युत बाधित रहेगी मारूति वुलन, वी. के. वुलन, पूजा वुलन, कोठारी इण्डस्ट्रीज, बी. डी. वुलन, किशन उद्योग, गायत्री वुलन, किशनलाल श्याम सुन्दर उद्योग, न्यू हिन्दुस्तान आईरन स्टोर, पुगल 132 केवी जीएसएस, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया का क्षेत्र में।
इसी तरह दोपहर 03:00 से सांय 05:00 बजे तक विद्युत बाधित रहेगी टाईगर लोंगी, सचदेवा उद्योग, उद्योग, एम. एल वुलन, तिरूपति मशीन, लक्ष्य एन्टरप्राईजेज, बी. ओ. वुलन, भारत पैकेजिंग, हनुमान फुड, प्रेम भुजिया, आर. एस. फुड, अग्रवाल इण्डस्ट्रीज, गिरीराज इण्डस्ट्रीज, डागा इण्डस्ट्रीज, पवन गर्ग उद्योग, शान्ति उद्योग, रामजी फुड, पुगल 132 केवी जीएसएस, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया का क्षेत्र में।