Friday, May 3, 2024
Hometrendingरोहित कच्‍छावा के मामले को लेकर धरना जारी, सर्वसमाज कलक्‍ट्रेट पर करेगा...

रोहित कच्‍छावा के मामले को लेकर धरना जारी, सर्वसमाज कलक्‍ट्रेट पर करेगा विरोध प्रदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सुजानदेसर में सीवरेज चेंबर से हुए हादसे में रोहित कच्‍छावा की मौत के मामले को लेकर सुजानदेसर संघर्ष समिति के बैनर तले कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत की अगुवाई में जिला कलक्‍ट्रेट पर दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। आज धरने की अध्यक्षता कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित ने की। इस अवसर पर धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने कहा कि जिला प्रशासन शहर वासियों के प्रति सवेदनशील नही है, कल एक बड़े रूप में सर्वसमाज के शहरवासी कलेक्टर परिसर में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे। समय रहते प्रशासन नही चेता तो आगामी दिनों से यह मजबूरन बस आंदोलन उग्र रूप भी ले सकता है।

कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुवे कहा कि प्रशासन ने वादा खिलाफी कर अपना रावण रूपी चेहरा दिखा दिया है लेकिन हम सर्व समाज के लोग पीड़ित परिवार के साथ है एवं इस परिवार को न्याय दिला कर ही मानेंगे। इसके अलावा आज धरने को अल्पसंख्यक समुदाय के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल मजीद खोखर एंव सलीम भाटी भी समर्थन देने पहुंचे एवं कहा कि बीकानेर के इस पीड़ित परिवार के साथ अल्पसंख्यक वर्ग भी पूरा साथ है। हम इस विषय को लेकर प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द वार्ता करेंगे। इनके अलावा युवा भाजपा नेता विजय मोहन जोशी, कांग्रेस नेता माशूक अहमद, कैलाश पारीक, पूर्व पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, फ़िरोज भाटी, निर्मल गहलोत, सांगीलाल गहलोत, पूर्व सरपंच सलीम कल्लर, पार्षद अनूप गहलोत, पार्षद वसीम अब्बासी, पार्षद दुलीचन्द शर्मा, मुकेश पंवार, किशन तंवर, पूर्व पार्षद राजा सेवग, गिरिराज जोशी, राजा भाटी, राजकुमार जोशी, शिव कुमार पांडिया, बंशीलाल तंवर, भागीरथ गहलोत, गंगाविशन बिश्नोई आदि ने संबोधित किया।

धरने पर इनके अलावा पार्षद नंदू जावा, कैलाश गहलोत, बालकिशन व्यास, ब्रह्मदत्त गहलोत, लोजपा जिलाध्यक्ष कुलदीप तंवर, पूर्व पार्षद यशपाल सिंह पड़िहार, बनवारी बिश्नोई, राजेन्द्र सिंह बापेउ, फ़िरोज भुटटो, नायक समाज नेता मैक्स नायक, लक्ष्मण सिंह पंवार, नारायण भाटी, सुधीर पंवार, संजय भाटी, हरि शंकर सोलंकी, कामराज गोयल, डॉ राधेश्याम शर्मा, राजकुमार खड़गावत, अमित गोस्वामी, किशनलाल पंवार, बंशीलाल गहलोत, जेठमल कुम्हार, भेरू ओझा, सुरेंद्र तंवर, पंकज गहलोत, छगन पड़िहार, कैलाश कच्छावा, भरत चांगरा, बाबूलाल सोनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular