बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में श्री राम वुमन एंड चाइल्ड हॉस्पिटल एवं प्रीती आईवीएफ ने अपनी सेवाओं में बढोतरी करते हुए अपने नवनिर्मित एनआईसीयू का शुभारंभ किया है। यहाँ पर पीलिये के इलाज के लिए फोटोथेरेपी, साँस की दिक्कत के लिए सी–पेप मशीन एवं कमजोर शिशु के लिए वार्मर की व्यवस्था की गई है। यह अत्यधिक सुरक्षित और शान्त वातावरण में बना है। शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिकिशन सुथार ने बताया कि श्री राम वुमन एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में बच्चों के लिए स्पेशल केयर के साथ शिक्षित एवं कौशल नर्सिंगकर्मीं चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगे। यहाँ अन्य स्पेशलिटी के साथ– साथ अब बच्चों के लिए हर वक्त सेवाएं उपलब्ध रहेगी।
श्री राम ग्रुप के डॉ बलवान सिंह ने बताया की श्री राम ग्रुप सम्पूर्ण पश्चिमी राजस्थान में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ एवं बेहतर सुविधाओं के लिए जाना जाता है जो कि अब एनएबीएच सर्टिफाइड भी है। और यहाँ चिरंजीवी व आरजीएचएस की सुविधा एवं विभीन्न प्रकार के टीपीए का कैशलेस इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है। यहाँ पर 24*7 आपातकालीन सेवाएं, सुसज्जित आईसीयू, गेस्ट्रो एवं लिवर रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सुसज्जित एवं आधुनिक आईवीएफ लेब एवं आईवीएफ ऑपरेशन थिएटर, एंडोस्कोपी एवं कॉलोनोस्कोपी, सोनोग्राफी, लेब, एक्स–रे, ऐसीएलएस एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है।