Monday, November 25, 2024
HometrendingBikaner Crime News : प्‍लॉट और नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, दो...

Bikaner Crime News : प्‍लॉट और नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, दो अलग-अलग मामले दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के बीछवाल और खाजूवाला पुलिस थानों में धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, पहला मामला सुदर्शना नगर बीकानेर निवासी नरेश लोहिया पुत्र मोहन लाल ने दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि मीना देवी पत्‍नी पूरनमल, प्रतिभा पुत्री पूरनमल बारेसा, पूरनमल बारेसा निवासी विवेक विहार जयपुर ने आपराधिक षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी से अपने छह लाख रुपए में बेचे हुए प्‍लॉट को दुबारा उसे देने का कह कर उससे 8 लाख 85 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हैडकांस्‍टेबल हरिराम को सौंपी गई है।

वहीं, दूसरा मामला खाजूवाला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इसमें परिवादी राजीव नगर खाजूवाला निवासी मीना देवी पत्‍नी किशनगोपाल छींपा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी निवासी रामदेव कल्‍ला, अमित पुत्री मुकंद लाल अरोडा ने मेरे पुत्र को नौकरी लगाने का झांसा देकर उत्‍प्रेरणा व धमकी से छह लाख रुपए प्रवचना कर प्राप्‍त कर लिए और बाद में धोखा देने की नियत से अपने खाता में अपर्याप्‍त राशि होते हुए भी चैक देकर धोखाधड़ी की। मामले की जांच एएसआई श्रवण कुमार को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular