जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट के मर्डर के बाद भी गैंगस्टर्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच, रंगदारी मांगने का एक संगीन मामला सामने आया है।
गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की कथित तैार पर जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा के नाम से जयपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर के पास आए इंटरनेट कॉल पर पांच करोड़ रुपए मांगे गए हैं। रुपए नहीं देने पर पचास से ज्यादा गोलियां मारने की धमकी दी है। फोन करने वाले ने कहा कि अगर जिंदा रहना है और नया साल देखना है तो ये रुपए देने ही होंगे।
आपको बता दें कि इस धमकीभरी कॉल के बाद से प्रॉपर्टी डीलर और उसका परिवार तनाव में आ गया है। हरमाड़ा थाना पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस के हवाले से आई खबर के अनुसार, दस दिसम्बर की शाम को प्रॉपर्टी कारोबारी के पास कॉल आए और कॉल करने वाले ने खुद को बीकानेर का रहने वाला डॉन रोहित गोदारा बताया। उसने कहा कि उसने राजू के 25 गोलियां मारी है औैर हिम्मत सिंह के चार गोलियां मारी है। अगला नंबर तेरा है अगर पांच करोड़ रुपए रंगदारी नहीं दी गई तो तुझे और तेरे परिवार को अगला साल नहीं देखने दूंगा। पुलिस के पास गया तो तेरी मौत तय है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर डीलर को सुरक्षा प्रदान की है।