Saturday, April 12, 2025
Hometrendingवसुंधरा राजे ने “अपनों” को दी नसीहत, प्रेस-पोस्‍टर्स में दिखने वाले पब्लिक...

वसुंधरा राजे ने “अपनों” को दी नसीहत, प्रेस-पोस्‍टर्स में दिखने वाले पब्लिक में दिखे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने केवल प्रेस और पोस्‍टर्स में ही दिखने वाले कार्यकर्ताओं को पब्लिक में दिखने की नसीहत दी है। राजे ने जन आक्रोश यात्रा से पहले हुई सभा में कहा कि प्रेस और पोस्टरों में दिखने की बजाय कार्यकर्ता पब्लिक में दिखने की होड करनी चाहिए।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस की इस सरकार के साल नहीं, दिन बचे हैं। सीएमपूर्व डिप्टी सीएम में बोलचाल ही नहीं है। मंत्रीमंत्री और मंत्रीअफ़सर आपस में लड़ रहे हैं। इन्हें जनता के आंसू पोंछने से कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि 2003 में हमें अभूतपूर्व 120 सीटें मिली,इसके के बाद कांग्रेस ने दो बार सरकार तो बना ली, पर उसे कभी पूर्ण बहुमत नहीं मिला। हम 2013 में भी 163 सीटों पर जीते। पिछले चुनाव में हम सिर्फ़ आधा प्रतिशत यानि 1 लाख 45 हज़ार मतों से ही पीछे रहे।

राजे ने कहा कि ये झांसों की सरकार है। इसलिए 2018 में तो इन्होंने झांसों के बल पर सरकार बना ली, मगर जनता को जल्द ही समझ में आ गया और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का राजस्थान से पूरी तरह सफ़ाया हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular