








लूनकरणसर Abhayindia.com बीकानेर जिले के लूनकरनसर में स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में सात लाख रुपए से भरा बैग पार हो गया है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने का दावा किया जा रहा है। इसके अनुसार, एक लड़का बैग लेकर पार हो गया।
घटनाक्रम के अनुसार, बैंक का कैशियर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सात लाख रुपए का भुगतान एक काले बैग में लेकर आया था। उसने बैग अपने काउंटर पर रखा और किसी काम से इधर-उधर गया। कुछ मिनट बाद ही वो आया तो बैग नहीं था। कैशियर और पूरे स्टाफ के होश उड़ गए। आनन-फानन में सीसीटीवी कैमरे को देखा तो पता चला कि एक लड़का हाथ में बैग लेकर तेजी से बैंक से बाहर जा रहा है। बहरहाल, लूनकरणसर सीओ नारायण बाजिया, थानाप्रभारी चंद्रजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया है।





