








बीकानेर Abhayindia.com एम. एन. हॉस्पिटल की ओर से आर.ए. सी. में आज आरजीएचएस कार्ड धारक कार्मिकों का नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में कुल 215 कार्मिकों ने आयोजन का लाभ उठाया।
शिविर में डॉ. आर. के गुप्ता, डॉ. अमिताभ सुथार, डॉ. अरविंद मोहता, डॉ. अनीश भाटी, डॉ. दीपिका सिंह, डॉ. लतीफ, Physiotherapist हैदर अली ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में मनीष, राजीव नर्सिंग स्टॉफ की भी सक्रिय भागीदारी रही।





