








बीकानेर Abhayindia.com गणित-विज्ञान के निजी शिक्षक गोविन्द गज्जाणी की ओर से संचालित मैथ्स क्लासेज का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी दसवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। गोविन्द गज्जाणी ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं।
छात्र मनमोहन जोशी ने गणित विषय के अंतर्गत 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है। मनमोहन जोशी ने अपनी इस अद्वितीय उपलब्धि का श्रेय अपने मैथ्स गुरु गोविन्द गज्जाणी को देते हुए कहा कि गज्जाणी सर मुश्किल से मुश्किल सवाल को भी जिस सरलता से हल करने का सूत्र बताते है और जिस रोचकता से कहते है वो सूत्र हमारे दिमाग़ में अक्षरश: अंकित हो जाता है।





