







जयपुर Abhayindia.com एईएन से पिटाई करने के मामले में घिरे कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने डीजीपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे मुझसे व्यक्तिगत दुश्मनी रखते हैं। मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेता जसवंत गुर्जर को डीजीपी सपोर्ट करते हैं। जसवंत गुर्जर डीजीपी को दामाद की तरह मानते हैं। संबंध निभाने के लिए अब मुझे फंसाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। वहीं, डीजीपी एमएल लाठर ने कहा है कि विधायक गिरफ्तारी के डर से बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। अपराध किया है तो कार्रवाई होगी। मेरे पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं।
आपको बता दें कि धौलपुर के बाड़ी में ऑफिस में घुसकर बिजली कंपनी के एईएन से मारपीट के मामले में मलिंगा व उनके समर्थकों पर केस दर्ज है। इस हमले में एईएन की कई हड्डियां टूट गई थीं। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। विधायक मलिंगा ने जयपुर में सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मौजूदा डीजीपी जब धौलपुर एसपी थे तब इन्होंने जसवंत गुर्जर को कई संगीन मामलों से बचाया था। जसवंत गुर्जर के हनुमान नगर के मकान में डीजीपी कितने समय तक रहे, इन्होंने किस तरह इन्हें बचाया इसकी भी जांच हो। मैंने विधानसभा में पुलिस के भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ मामले उठाए। एईएन से मारपीट परेशान गांव वालों ने की, केवल मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुझे मारपीट केस में फंसाने का षड्यंत्र किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि मुझे डीजीपी के इशारे पर साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। डीजीपी कितने दिन पद पर रहेंगे। अगर मेरे खिलाफ साजिश के तहत सही जांच नहीं करवाई तो अदालत का सहारा लूंगा। उन्होंने कहा कि बिजलीकर्मियों के साथ मारपीट करना गलत है, लेकिन बिजली कर्मचारियों को अपना व्यवहार भी देखना चाहिए। जिस एईएन के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की उसने ग्रामीणों को परेशान कर रखा था। वीसीआर के नाम पर लूट मचा रखी थी। हजारों रुपए जनता से वसूल रहा था इसीलिए आक्रोशित लोगों ने मारपीट की थी। मैंने इस एईएन की तत्कालीन एनर्जी मिनिस्टर भंवर सिंह भाटी से शिकायत की थी।
बीकानेर में साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए पुलिस की अनोखी पहल, आज स्टेटस पर इस संदेश की है धूम…
अशोक गहलोत ने लगाया संगीन आरोप- राजस्थान में बीजेपी आग लगा रही है, करौली से कर दी शुरूआत…



