







सीकर Abhayindia.com राजस्थान के सीकर शहर में रामनवमी की विशाल भगवा रैली से पहले जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए धारा 144 लागू कर दी है। कलक्टर अविचल चतुर्वेदी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, रैली से दो दिन पहले शुक्रवार को जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत जिलेभर में रैली, प्रदर्शन व जुलूस पर पाबंदी लगा दी गई है। अब केवल एसडीएम से अनुमति मिलने पर ही इस तरह के आयोजन किए जा सकेंगे। जिसमें भी कई प्रशासनिक व कानूनी नियमों की पालना आयोजकों के लिए अनिवार्य होगी। जिला प्रशासन के फैसले को करौली हिंसा से लिया सबक माना जा रहा है।
ये प्रतिबंध लागू…
1. सीकर जिले में बिना पूर्व अनुमति के रैली, जुलूस व प्रदर्शनी इत्यादि का आयोजन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
2. रैली, जुलूस या प्रदर्शन के लिए पूर्व अनुमति संबंधित एसडीएम से प्राप्त करने होगी।
3. इन आयोजनों के दौरान किसी जाति, धर्म, संप्रदाय, समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी या नारेबाजी नहीं की जाएगी।
4. सांप्रदायिक सौहार्द के विपरीत और जन भावना भड़काने वाली नारेबाजी व स्लोगन उच्चारण और प्रदर्शन नहीं किए जाएंगे।
5. इस दौरान समस्त सार्वजनिक निजी संपत्ति की सुरक्षा और कार्यक्रम प्रबंधन का दायित्व आयोजकों का होगा। इस संबंध में आयोजक के द्वारा एक शपथ पत्र भी अनुमति के आवेदन के साथ देना होगा।
6. रैली, जुलूस व प्रदर्शन में किसी प्रकार के अस्त्र–शस्त्र का प्रयोग और प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा।
7. प्रदर्शनों में राजस्थान ध्वनि नियंत्रण अधिनियम 1963 एवं राजस्थान ध्वनि नियंत्रण नियम 1964 के प्रावधानों की पालना अनिवार्य रूप से करनी होगी।
8. रैली जुलूस प्रदर्शनी में मोटर वाहन अधिनियम 1988 2019 और 2021 के प्रावधानों की पालना करना भी अनिवार्य होगा।
इस बीच, आपको बता दें कि धारा 144 लागू होने के साथ शहर में रामनवमी पर आयोजित होने वाली भगवा रैली को लेकर संशय खड़ा हो गया है। क्योंकि ये रैली भी प्रशासन की अनुमति से ही निकाली जा सकेगी। हालांकि, इस बीच भगवा रैली पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जिला प्रशासन ने सहमति दे दी है। जिसके आधार पर रैली की अनुमति मिलना भी तय माना जा रहा है।
सीएम गहलोत के साथ कौन कर रहे हैं धोखा? कांग्रेस के विधायक ने लगाए ये आरोप…
सीएम गहलोत का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कटाक्ष, कहा- ये आग लगाने के लिए आते हैं…
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया का आरोप- सरकार कर रही तुष्टिकरण, गहलोत बोलते हैं रटी-रटाई बातें…
राजस्थान में तीसरी ताकत बनने के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे पूर्व पीएम के पोते चौधरी



