Thursday, January 16, 2025
Hometrendingसीएम गहलोत के साथ कौन कर रहे हैं धोखा? कांग्रेस के विधायक...

सीएम गहलोत के साथ कौन कर रहे हैं धोखा? कांग्रेस के विधायक ने लगाए ये आरोप…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में सत्‍तासीन कांग्रेस के मंत्रियों पर आरोपप्रत्‍यारोप का दौर जारी है। सबसे अहम बात यह है कि ये आरोप विपक्षी पार्टी के अलावा कांग्रेस के विधायक खुद ही लगा रहे हैं। ताजे मामले में आरोप कांग्रेस विधायक और डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अवाना ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव पर लगाया है। कांग्रेस के चिंतन शिविर में अवाना ने कहा कि मंत्री जाटव और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ धोखा कर रहे हैं। सड़कें घटिया किस्म की बनाई जा रही हैं। मंत्री ठेकेदारों को बचाने में जुटे हैं। घटिया किस्म की सड़क बनाने वाले ठेकेदार को 17 करोड़ का भुगतान कर दिया गया। ठेकेदार का लाइसेंस अप्रेड कर दिया। घटिया सड़कें होने के बावजूद मंत्री ने अच्छी किस्म होने का प्रमाणपत्र दे दिया।

उन्होंने कहा कि मैंने सात घंटे तक धूप में खड़े रहकर सड़क खुदवाई तो घटिया किस्म का पता चला। अवाना बोले, मंत्री को पता ही नहीं है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जांच भी हो गई। अधिकारियों को नोटिस भी जारी हो गए। मंत्री भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों को बचाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि मंत्री दोषियों की पैरवी कर रहे हैं।

मंत्री जाटव ने अवाना के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि जनता की कोई शिकायत नहीं मिली है। वैर से नदबई तक सड़क की जांच करवाई है, वहां सही मिली है। बीच में कोई हिस्सा खराब हो सकता है, उसकी जांच करवा लेंगे। जांच में यदि कोई ठेकेदार या अधिकारी दोषी मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह ने खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार के कई बार आरोप लगाए हैं। वह खनन मंत्री के खिलाफ धरने पर भी बैठ चुके हैं। कांग्रेस के ही विधायक अमिन खान और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने मंत्रियों को कई बार घेरा है।

करौली आगजनी मामले पर जांच के लिए भाजपा ने बनाई कमेटी, घटनास्‍थल पर जाकर…

सीएम गहलोत का भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पर कटाक्ष, कहा- ये आग लगाने के लिए आते हैं…

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया का आरोप- सरकार कर रही तुष्टिकरण, गहलोत बोलते हैं रटी-रटाई बातें…

जान की बाजी लगाकर मासूम सहित चार जनों को बचाने वाले कांस्‍टेबल नेत्रेश को सीएम गहलोत ने दी शाबादी, पदोन्‍नति भी मिली…

बीकानेर में झोपड़ी से लेकर महल तक गणगौर की पूजा, शाही गणगौर और चांदमल ढढ्डा की गणगौर की निकली सवारी

राजस्‍थान में तीसरी ताकत बनने के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे पूर्व पीएम के पोते चौधरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular