








बीकानेरabhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-सादुलपुर-जयपुर (सप्ताह में 05 दिन) स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है।
ट्रेन संख्या 09705/09706, जयपुर-सादुलपुर-जयपुर (सप्ताह में 05 दिन) स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में जयपुर से 01 मार्च से 31 मई तक एवं सादुलपुर से 02 मार्च से 01 जून तक विस्तार किया जा रहा है।





